बिलासपुर । प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक के निर्देश पर अभय नारायण राय तैयब हुसैन के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों की सहायता करने का बीड़ा उठाया उठाया गया।
बिलासपुर कोरोना का कॉल मे जब संक्रमण तेजी के साथ फैला ऐसी स्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 के अध्यक्ष जावेद मेमन की पहल पर मोनू ठाकुर, विनय वैधे, शबाब अली, विराज रजक, रिजवान खान, राजू यादव, अयाज खान, वकार खान, राज यादव, ऋषि कश्यप, फैजान खान, अमन बीड़ीका के द्वारा जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई गई। पीडि़त परिवारों को सहायता पहुंचाने के साथ ही मजदूरों के लिए ऑक्सीजन तथा दवाई उपलब्ध कराई गई। अब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 के द्वारा घर घर ऑक्सीमीटर लेकर आम नागरिकों की सहायता के लिए ऑक्सीजन लेवल की जांच करने का बीड़ा उठाया है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन ने बताया कि आज से ब्लॉक1 के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच करेंगे । जिनका ऑक्सीजन लेवल कम होगा उनको डॉक्टरों की चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 के क्षेत्र में 10 टीम अलग-अलग भागों में पहुंचकर आज से यह अभियान शुरू करेगी जावेद मेमन ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने लॉकडाउन के दौरान तथा संक्रमण काल में जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों को निर्देशित किया है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन दिया जा रहा है तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर एवं जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक की पहल पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 के द्वारा जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर अस्पताल तक मदद पहुंचाई गई। गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया अब संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है, अब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 के द्वारा लोगों को मदद करने के साथ ही अब ऑक्सीजन लेवल की जांच करने के लिए ऑक्सीमीटर की सेवा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे लोगों को समय पर इलाज मिल सके जावेद मेमन का कहना है कि जिस घर में किसी भी सदस्य का ऑक्सीजन लेवल कम होगा उसे तुरंत चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी पूरे ब्लॉक में 10 टीम आज से ऑक्सीजन लेवल जांच करने के लिए निकलेगी।
इस अभियान में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन एवं कांग्रेस जनों का सहयोग मिल रहा है जावेद मेमन का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देश स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण करवाने के लिए लोगों से अपील कर रहा है । टीकाकरण अभियान मैं युवा आगे आ रहे हैं निशुल्क टीकाकरण युवाओं के लिए वरदान साबित होगा।