बिलासपुर । मस्तुरी नायब तहसीलदार पर ग्राम धनिया निवासी भेखराम साहू ने अपने पद का दुरूपयोग कर परिजनों व रिश्तेदारों से झूठी शिकायत दर्ज करा प्रताडि़त किये जाने का गंभीर आरोप लगाया है, भेखराम साहू ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत कर नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग किया है।
सीपत थाना क्षेत्र के भेखराम साहू पिता बाबूलाल साहू ग्राम धनिया निवासी ने बताया कि नायब तहसीलदार मस्तुरी श्रीमती मनीषा साहू द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अपने रिश्तेदारों से थाना मस्तुरी में दिनाक 02 मई को भेखराम साहू के पुत्र दुर्गा प्रसाद साहू के विवाह का बारात लेकर धनिया से किरारी मस्तुरी गया था इस दौरान थाना मस्तुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था लेकिन कार्यवाही नहीं हुई, इसी तरह थाना सीपत में भी नायब तहसीलदार के द्वारा कार्यवाही के लिए दबाव बनाया जा रहा है तथा फ़साने के मौके पर है, जबकि भेखराम साहू की पत्नी को नायब तहसीलदार के पिता हिरेन्द्र साहू पिता जीवनलाल साहू के द्वारा बिलासपुर बुलाकर प्रगति क्लब के पास रखा है जिससे भेखराम साहू परेशान है तथा भेखराम साहू की पत्नी से प्रताडि़त करने का झूठा आरोप लगा रहे है7 भेखराम साहू अपनी पत्नी को लेने चार दफे गए लेकिन नायब तहसीलदार के पिता हिरेन्द्र साहू उन्हें आने नहीं दे रहे है7प्रार्थी भेखराम साहू ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की है।