कोरबा घुड़देवा इलाके में स्थित सिख गुरूद्वारा में बीती रात चोरों ने धावा बोला। उन्होंने दान पेटी को हाथ नहीं लगाया लेकिन दूसरा कीमती सामान जरूर पार कर दिया। खबर मिलने पर पुलिस ने यहां का जायजा लिया। पुलिस थाना बांकीमोंगरा के अंतर्गत घुड़देवा में लाकडाऊन के दौरान अरसे बाद चोरी की घटना हुई। बताया गया कि अज्ञात आरोपियों ने गुरूद्वारा को टारगेट करने के साथ साउंड सिस्टम और दूसरे सामान पार कर दिए। इनकी कीमत हजारों में बतायी गई है। गुरूद्वारा में रोजाना होने वाली गुरूवाणी और अन्य मौकों पर अरदास के लिए इन सामानों का उपयोग होता था। ऐसा पहली बार हुआ जबकि इस परिसर में आवांच्छित तत्वों ने घुसने की ना केवल जहमत उठाई बल्कि सामान भी पार कर दिया। गुरूद्वारा के सदस्यों ने जब यहां उपस्थिति दर्ज करायी तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर बांकी मोंगरा टीआई रवेन्द्र सिंह स्टाफ के साथ घुड़देवा पहुंचे। उन्होंने मौके का मुआयना किया और प्रतिनिधियों से जरूरी जानकारी हासिल की। पुलिस को बताया गया कि गुरूद्वारा परिसर में गुरू ग्रंथ साहिब के पास रखी गई दान पेटी को चोरों ने छुआ भी नहीं। उन्होंने दूसरे सामान पार किये है। यह हरकत किसकी हो सकती है, पुलिस यह जानने में जुटी हुई है। पुलिस ने इस सिलसिले में 457,380 आईपीसी के अंतर्गत प्रकरण कायम किया है।
*होना चाहिए पुलिस गश्त
गुरूद्वारा के ग्रंथी ने बताया कि जब वह पाठ के लिए यहां पहुंचे तो लाइट बंद थी। दरवाजे की कुंडी टूटी हुई पाए जाने पर अनहोनी का आभास हुआ। मौके से आहुजा के साउंड सिस्टम, दो एम्पलीफायर और माइक पार कर दिए गए। इससे पहले बड़े लाइट की चोरी हो चुकी है।