भोपाल । मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं और रूक-रूक कर बरसात भी हो रही है। यह सब चक्रवाती तूफान टाक्टे के असर से हो रहा है। इस तूफान के प्रभाव से ही मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में राजधानी सहित कई जिलों में बरसात हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार-गुरूवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, उज्जैन,रीवा संभाग के जिलों में तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ और मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि चक्रवाती तूफान टाक्टे अब उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। सोमवार को यह तूफान गहरे कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है। राजस्थान के बाद यह तूफान उत्तरप्रदेश की तरफ बढ़ेगा। इस वजह से बुधवार-गुरूवार को उप्र की सीमा से लगे मप्र के ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ बरसात होगी। प्रदेश के शेष जिलों में बादल बने रहेंगे। साथ ही दोपहर बाद कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। गुरूवार से अधिकतम तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगेगी।उधर बादल छाए रहने और रूक-रूक कर बौछारें पड़ने से पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट हो गई है। मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40 डिग्रीसेल्सियस मंडला और सीधी में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 35.9 डिग्रीसे. दर्ज किया गया। जो सामान्य से पांच डिग्रीसे. कम रहा।