Home समाचार कोरोना टीकाकरण के लिए टीका एप में पंजीयन जरूरी

कोरोना टीकाकरण के लिए टीका एप में पंजीयन जरूरी

21
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोविड महामारी संक्रमण से बचाव के लिए वैज्ञानिकों ने बहुत ही कम समय में टीका बना लिया।वहीँ विगत कई महीनों से पूरे देश में अलग अलग चरणों में टीकाकरण जारी है।छत्तीसगढ़ में भी कोरोना योद्धाओं के बाद 60 वर्ष से अधिक फिर 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण किया गया है।अब 18 से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण किया जा रहा है।शासन ने टीकाकरण के लिए टीका एप जारी किया है जिसमें पंजीयन होना अनिवार्य है। टीका एप में पंजीयन स्वयं कर सकते हैं।यदि जिनके पास सुविधा नहीं है उसके लिए धरमजयगढ़ नगरीय क्षेत्र के लिए नगर पंचायत में पंजीयन केंद्र बनाया गया है।वहीँ पंचायत क्षेत्र के लिए सम्बंधित सचिवों को पंजीयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।बता दें कि बिना पंजीयन के टीकाकरण केंद्र में बेवजह भीड़ देखी जा रही है।वहीँ पंजीयन नहीं होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए टीका लगवाने के लिए पंजीयन कराने के बाद ही टीकाकरण केंद्र जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here