Home छत्तीसगढ़ कांदा भाजी तोड़ रहे ग्रामीण को करंट लगने से हुई मौके पर...

कांदा भाजी तोड़ रहे ग्रामीण को करंट लगने से हुई मौके पर ही मौत

39
0

कोरबाअपने भतीजे की बाड़ी में कांदा भाजी तोडऩे के दौरान करंट लगने से चाचा की मौत हो गई परिजनों की नजर पडऩे पर उन्होंने उपचार दिलाने का प्रयास किया लेकिन तब तक कुछ शेष नहीं बचा था हरदी बाजार पुलिस ने इस मामले में 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया है पंचनामा के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कुसमुंडा पुलिस थाना के अंतर्गत हरदी बाजार चौकी के ग्राम राय कांदा भाजी की पैदावार कई हेक्टेयर में की जा रही हैं और इसके माध्यम से उत्पादक समृद्धि हासिल कर रहे हैं लॉकडाउन में विपणन की संभावनाएं पुण्य होने के बावजूद आसपास में ही ऐसी सभी सब्जियों की बिक्री सीधे तौर पर करने की व्यवस्था की गई है हवलदार अश्वनी वर्मा ने बताया कि कांदा भाजी तोडऩे के लिए 60 वर्षीय फगुआ राम पटेल भतीजे की बाड़ी में गया हुआ था किसी स्थान पर तार कटे होने से पटेल का पैर उसके संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया मौके पर ही उसकी मौत हो गई कुछ घंटे के बाद परिजनों ने उसकी चिंता की मौके पर पहुंचने के दौरान पता चला कि वह बेसुध पड़ा हुआ है आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाने की मानसिकता बनाई गई लेकिन ऐसी कोई गुंजाइश बची नहीं थी हरदी बाजार पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है और कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ इस प्रकरण में आगे की जांच पड़ताल की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here