Home मध्य प्रदेश कोकता, 12 नंबर स्टॉप और राहुल नगर में निर्माणाधीन आवासों ...

कोकता, 12 नंबर स्टॉप और राहुल नगर में निर्माणाधीन आवासों के कार्य की गति में और तेजी लाकर शीघ्रता से पूर्ण करें

16
0

भोपाल । निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी ने कोकता, 12 नंबर स्टॉप और राहुल नगर में निर्माणाधीन आवासों के कार्य का निरीक्षण कर कार्य की गति में और तेजी लाकर आवासों का निर्माण शीघ्रता से पूर्ण करने तथा पानी और बिजली की व्यवस्था भी शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने आवासों के निर्माण में मानक गुणवत्ता का कार्य सुनिश्चित करने और उपयोग की जाने वाली सामग्री की निरंतर मॉनीटरिंग, टेस्टिंग और चेकिंग करने के सख्त निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने निर्मित आवासों की फिनिंशिग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर पात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने तथा बुकिंग कर पूर्ण भुगतान कर चुके व्यक्तियों को आवासों का आधिपत्य शीघ्र सौंपने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त चंद्रप्रताप गोहल, प्रभारी मुख्य अभियंता ए. आर. पवार तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

                नगर निगम, भोपाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कोकता (यातायात नगर) में 2016 ई.डब्ल्यू.एस., 432 एल.आई.जी. और 432 एम.आई.जी. आवास, 12 नंबर स्टॉप में 384 ई.डब्ल्यू.एस., 360 एल.आई.जी. और 216 एम.आई.जी. आवास और राहुल नगर में 48 ई.डब्ल्यू.एस. और 288 एल.आई.जी. आवासों का निर्माण किया जा रहा है। निगम द्वारा शहर के अनेक क्षेत्रों में निर्मित किये जा रहे आवासों के कार्य की प्रगति का निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी ने शनिवार को सायंकाल कोकता, 12 नंबर स्टॉप और राहुल नगर में निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया और कार्य की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्माणाधीन आवासों के कार्य की गति में और तेजी लाकर आवासों का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने कोकता में 96 ई.डब्ल्यू.एस. (स्लम), 192 ई.डब्ल्यू.एस. ( नॉन स्लम), 144 एल.आई.जी. और 144 एम.आई.जी. आवास, 12 नंबर स्टॉप में 96 ई.डब्ल्यू.एस. और 216 एम.आई.जी. आवास तथा राहुल नगर (माता मंदिर) 48 ई.डब्ल्यू.एस. और 288 एल.आई.जी. आवासों के फिनिशिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने पानी और बिजली के कार्य भी शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने आवासों के निर्माण में मानक गुणवत्ता का कार्य सुनिश्चित करने और उपयोग की जाने वाली सामग्री की निरंतर मॉनीटरिंग, टेस्टिंग और चेकिंग करने के सख्त निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने निर्मित आवासों की फिनिंशिग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर पात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने तथा बुकिंग कर पूर्ण भुगतान कर चुके व्यक्तियों को आवासों का आधिपत्य शीघ्र सौंपने के निर्देश दिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here