भोपाल। संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत और ए डी जी पी ए. साई मनोहर ने सीहोर जिला पंचायत सभाकक्ष में शनिवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाई जा रही गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमित मरीजों की कमी और रिकवरी रेट बढ़ते हुए देख खुश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि हमें तब तक चैन नहीं लेना है जब तक कोरोना संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता।
श्री कियावत ने कहा कि यह महामारी से युद्ध स्तर पर लड़ने के लिए किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे किया जा रहा है। सर्वे कार्य पूरी गंभीरता के साथ तेजी से किया जाए । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योग और प्राणायाम को बढ़ावा देना होगा। लोगों को इसके प्रति जागरुक करना होगा, ताकि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिले।
श्री कियावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण लक्षणों वाले व्यक्तियों की तुरंत पहचान, जांच और उपचार हो। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराना होगा। लोगों को जागरुक करना होगा कि वे स्वयं मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेसिंग और हाथों को बार-बार धोते रहे। इससे कोरोना महामारी को जल्द रोका जा सकेगा। बैठक में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन ए. साई मनोहर ने कहा कि सीहोर में पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने सभी से कहा कि अपने आप को सुरक्षित रखते हुए पूरी लगन और मेहनत से करोना के विरुद्ध लड़ाई लड़े।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोरोना गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सफलता भी मिल रही हैं। एसपी एसएस चौहान ने जानकारी दी कि जिले में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर अपनी संपूर्ण ऊर्जा के साथ कार्य कर रहा है। अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेहरिया सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।