मुरैना । केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को जिला चिकित्सालय में पहुंचकर संचालित 60 बैड के लिये तैयार की जा रही ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अटेण्डरों ने बताया कि ऑक्सीजन का फ्लो बहुत कम निकल रहा है। इस पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि इंजीनियरों को बुलाकर ऑक्सीजन फुल मात्रा में मरीजों को मिले। इसलिये प्लांट में ऑक्सीजन फ्लो को शीघ सुधरवाया जाये। मरीजों को समय पर पलंग, दवाईयां मिलें। उन्होंने कहा कि कोविड मरीज को समुचित इलाज मुहैया कराना केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम आरएस बाकना, तहसीलदार अजय शर्मा सहित मीडिया प्रतिनिधि तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।