Home खेल रमन के हटने के बाद नीतू डेविड की चयन समिति के साथ-साथ...

रमन के हटने के बाद नीतू डेविड की चयन समिति के साथ-साथ मदनलाल और सीएसी पर उठे सवाल

21
0

नई दिल्ली । पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन के भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच पद से हटने के बाद मदन लाल की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) और नीतू डेविड की अध्यक्षता वाली चयन समिति भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निशाने पर आ गई हैं। रमन की कोचिंग में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों में से एक माना जाता है।

मदनलाल, सुलक्षणा नाइक और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह की सीएसी ने उनकी जगह इस जिम्मेदारी के लिए फिर से रमेश पवार को चुना गया है। पवार को इस पद से 2018 में हटा दिया गया था। मदन लाल की समिति पर लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक आयोग्य होने के सवाल उठ रहे हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा मदन लाल ने इस साल 20 मार्च 2021 को अपना 70वां जन्मदिन मनाया था।

बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों में कुछ सुधारों के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका में 70 साल की आयु-सीमा को हटाने की मांग नहीं की है। ऐसे में मदन लाल को सीएसी की बैठक में बैठने की अनुमति कैसे दी गई? इसी तरह सीएसी की एक अन्य सदस्य सुलक्षणा नाइक मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय नाइक की छोटी बहन हैं। पोवार हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 घरेलू टूर्नामेंट में मुंबई के कोच थे।

एक सूत्र ने बताया कि जिस तरह से आठ उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए गए उससे पता चलता है कि नाइक ने पहले ही मन बना लिया था कि महज एक खराब सीरीज के बाद रमन को कोच बरकारार नहीं रखना है। सुलक्षणा इस बात को भी जानती थीं कि टीम चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

टीम का चयन नाइक की पूर्व टीम साथी नीतू डेविड के अगुवाई वाली समिति करती है। सूत्र ने बताया रमन से एक आश्चर्यचकित करने वाला सवाल पूछा गया कि जिस टीम का गठन पवार ने किया है, उसके टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का श्रेय वह कैसे ले सकते हैं। इस सवाल से ही पता चल जाता है कि पवार का कोच बनना लगभग तय था। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर पवार और मिताली राज के बीच समस्या थी, उस समय पवार को हटाया जाना सही नहीं था, तो क्या दो गलतियों को एक सही फैसले में बदला जा सकता है।

उन्होंने कहा नाइक ने रमन की सफलता का श्रेय जिस तरह से पवार को दिया क्या उसी तरह रमन की तैयार की हुई टीम पवार को नहीं मिल रही। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान टीम चयन को लेकर रमन और नीतू डेविड के बीच मतभेद हुए थे। कई सूत्रों से पता चला है कि रमन ने युवा बल्लेबाजी सनसनी शेफाली वर्मा को वनडे सीरीज और अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा वर्मा में टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने जाने पर नाराजगी जताई थी। इस मामले पर रमन और नीतू की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी लेकिन वरिष्ठ अधिकारी ने कहा क्या आपको पता है कि शिखा और शेफाली को हटाने के लिए किस तरह के तर्क दिए गए थे? यह तुलना करने से भी परे है। चयनकर्ताओं ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन में शिखा का वजन बढ़ गया है लेकिन उन्हें जब यह साबित करने के लिए कहा गया तो वह ऐसा नहीं कर सकीं। उन्होंने बताया कि शेफाली की खराब फील्डिंग का हवाला देते हुए उन्हें वनडे टीम में नहीं चुना गया। इस पर कोच रमन ने सवाल किया अगर खराब क्षेत्ररक्षण के कारण वनडे में जगह नहीं मिलती तो फिर टी20 टीम में क्यों, टी20 में क्षेत्ररक्षण का और ज्यादा महत्व है। टीम में सी प्रत्युशा और बायें हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज मोनिका पटेल के चयन पर भी सवाल उठे। दोनों का संबंध बेंगलुरु स्थित फाल्कॉन क्लब से है। बीसीसीआई शीर्ष समिति में शामिल शांता रंगास्वामी इसकी सदस्य और संस्थापक सचिवों में से एक हैं।

लापरवाही को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here