Home मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर कोरोना संक्रमण का संकट

यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर कोरोना संक्रमण का संकट

22
0

भोपाल ।  कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन चल रहा है और इसमे सवा साल से संक्रमण के दौरान शैक्षणिक गतिविधियां पिछड़ती जा रही है। हालांकि कक्षाओं में प्रमोशन के साथ घर बैठे ओपन बुक परीक्षा देने का रास्ता सरकार की ओर से सुझाया गया था। वहीं इस बार फाइनल ईयर की परीक्षा भी छात्रों को घर बैठे ओपन बुक के माध्यम से देने का निर्णय हो चुका है। हालांकि संक्रमण को देखते हुए अभी टाइम टेबल घोषित नहीं किया गया है।

टाइम टेबल तय होने में लगेगी देर

नए सत्र में प्रवेश को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है। कोरोना संक्रमण के चलते 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जब तक नहीं आएगा, तब तक कॉलेज में प्रवेश की गतिविधियां शुरू नहीं हो पाएगी। छात्र और कॉलेज प्रबंधन के बीच असमंजस अभी खत्म नहीं हुआ है, वहीं कोरोना संक्रमण के दौरान परीक्षा के बारे में भी उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सिर्फ यह निर्देश आया है कि पीजी और यूजी फाइनल ईयर के छात्रों को ओपन बुक के माध्यम से घर बैठे परीक्षा देना होगी। इसके लिए कालेज प्रबंधन को सिर्फ ऑनलाइन पोर्टल पर पेपर अपलोड करना होंगे और छात्र इन पेपर को हल कर उनकी कापियां संबंधित सेंटर पर जमा कर देंगे। इन परीक्षाओं के लिए 30 मई परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तारीख रखी गई है, लेकिन आगे की प्रक्रिया के लिए अभी छात्रों को इंतजार करना होगा। कुल मिलाकर नया शैक्षणिक सत्र कोरोना संकट के चलते अभी असमंजस के दौर से गुजर रहा है। हालांकि ऑनलाइन क्लासेस और ओपन बुक परीक्षा का निर्णय तत्परता के साथ लिया जाए तो नए शैक्षणिक सत्र को काफी हद तक समय पर शुरू किया जा सकता है, जिससे की शैक्षणिक गतिविधियों की बेपटरी गाड़ी को समय सीमा के अनुसार चलाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here