भोपाल । भोपाल शहर को और हरियालीयुक्त बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम भोपाल एयरपोर्ट और आदमपुर छावनी क्षेत्र में वृहद और सघन वृक्षारोपण करेगा। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने एयरपोर्ट और आदमपुर छावनी का निरीक्षण कर उद्यान विभाग को एयरपोर्ट एवं आदमपुर छावनी क्षेत्र में वृहद और सघन वृक्षारोपण के लिए शीघ्रता से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री पवन सिंह, नगरयंत्री श्री संतोष गुप्ता, उप नगरयंत्री श्री आर.के.गुप्ता मौजूद थे।
भोपाल शहर को और हरियालीयुक्त बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृहद एवं सघन पैमाने पर वृक्षारोपण के लिए निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने गुरूवार को सांयकाल एयरपोर्ट और आदमपुर छावनी क्षेत्र का निरीक्षण किया और एयरपोर्ट एवं आदमपुर छावनी क्षेत्र में वृहद और सघन वृक्षारोपण के लिए स्थल का जायजा लिया। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने एयरपोर्ट मार्ग के दोनो ओर रिक्त भूमियों एवं आदमपुर छावनी क्षेत्र में लैण्डफिल साईट के बाहर रिक्त भूमि पर बड़े आकार के छायादार एवं फलदार प्रजाति के पेड़ आम, महुआ, पीपल, बरगद, सागौन, नीम आदि के वृहद एवं सघन रूप से वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को वृहद एवं सघन वृक्षारोपण के लिए शीघ्रता से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम भोपाल द्वारा विभागों/नागरिकों के अत्यावश्यक कार्य के लिए वृक्ष काटने की शर्तों सहित प्रदान की गई अनुमति के पश्चात उससे प्राप्त राशि का उपयोग वृहद एवं सघन वृक्षारोपण में किया जाना है। उक्त राशि से एयरपोर्ट एवं आदमपुर छावनी क्षेत्र में नगर निगम वृहद एवं सघन वृक्षारोपण करेगा और शहर को और हरियालीयुक्त बनाकर पर्यावरण का संरक्षण भी किया जाएगा। श्री चौधरी ने अधिकारियों को उक्त राशि से वृहद एवं सघन वृक्षारोपण के लिए कार्य योजना बनाकर शीघ्रता से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।