रायपुर। छत्तीसगढ़ में टीके पर मचे सियासी बवाल के बीच अब खबर है कि स्टॉक खत्म हो जाने की वज़ह से फिलहाल 18 से 44 वर्षा आयु वर्ग के समान्य आय समूह के लोगों को टीका नहीं लग सकेगा।रायपुर में एपीएल वर्ग का टीका खत्म हो गया है, इसलिए आज से इस वर्ग के लोगों को टीका नहीं लगेगा। एक रोज पहले सूचना देने के बाबजूद आज लोगों की भीड़ टीकाकरण के लिए उमड़ गई। जब लोगों को स्टॉक खत्म होने की जानकारी दी गई तो लोग निराशा होकर लौट गए। आई। कहा जा रहा है कि वैक्सीन की खेप आने के बाद ही एपीएल वर्ग के लोगों को टीका लग पायेगा। खबर है कि बीपीएल और अंत्योदय वर्ग के लोगों के लिए टीका उपलब्ध है। एपीएल के लिए टीके का स्टॉक खत्म होने की स्थिति अन्य जिलों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। बिलासपुर में भी पिछ्ले दिनों वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के कारण 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया था।