रायपुर। छत्तीसगढ़ के गांवों में अब कोरोना डेरा डाल रहा है। छत्तीसगढ़ में ज्यादातर मामले अब गांवों से आ रहे हैं। देश भर में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। छोटे राज्यों में कोरोना ने सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में कहर बरपाया है। दूसरी लहर के दौरान छत्तीसगढ़ में कई दिनों से लगातार 15 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। अब कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। 10 हजार के करीब मरीज रोज मिल रहे हैं। मगर सरकार के लिए चिंता की बात यह है कि कोरोना ने अब गांवों को अपना ठिकाना बना लिया है। 80 फीसदी से ज्यादा मामले गांवों से आ रहे हैं। अप्रैल की शुरुआत में राज्य सरकारों ने कोरोना को लेकर सख्ती बरतनी शुरू की थी। नौ अप्रैल को छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के जो मामले मिले थे, उनमें 56 फीसदी गांव से और 44 फीसदी से शहर से थे। उस वक्त भी गांव से ही ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। एक महीने बाद स्थिति और भयावह हो गई है। अब जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उसके हिसाब से शहरों से कोरोना भाग रहा है और गांवों को अपना ठिकाना बना रहा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 10150 मरीज मिले हैं। और 9035 लोग ठीक हुए हैं। इस दिन कुल 71,130 मरीजों की जांच हुई थी। ये सरकार के लिए राहत की बात है। सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, देश के ज्यादातर राज्यों में यही हालात हैं कि कोरोना अब गांवों को अपना ठिकाना बना रहा है। देश के 13 राज्यों के आंकड़े से पता चलता है कि छत्तीसगढ़ के गांवों में सबसे ज्यादा संक्रमण हैं।