Home छत्तीसगढ़ संसदीय सचिव ने पत्रकारों के लिए टीकाकरण सेंटर का किया शुभारंभ

संसदीय सचिव ने पत्रकारों के लिए टीकाकरण सेंटर का किया शुभारंभ

47
0

जगदलपुर,। बस्तर जिला पत्रकार संघ कार्यालय में फ्रंट लाइन वर्कर्स पत्रकारो के टीकाकरण के लिए टीकाकरण सेंटर का शुभारंभ आज सुबह संसदीय सचिव विधायक रेखचन्द जैन, जिला पत्रकार संघ के अघ्यक्ष एस करीमुद्दीन ने किया। इस अवसर पर शंकर तिवारी, सुधीर जैन, राकेश पांड़े, संजय मुणोत, नरेश कुशवाहा, सी जी प्रकाश, रजत बाजपेयी, अरुण पाढ़ी  निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, पीडी बस्तिया,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, पत्रकार गण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि पत्रकारो को फ्रंट लाइन वारियर्स का दर्जा के लिये श्री जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विशेष आग्रह करते हुए सबसे पहले पहल की थी, इसके बाद सभी दलों के नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने इसका समर्थन किया था।

 संसदीय सचिव श्री जैन ने टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों और हितग्राहियों का हालचाल जाना। उन्होंने यहां पहुंचे हितग्राहियों को टीकाकरण की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के सभी लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोरोना के नि:शुल्क टीकाकरण का निर्णय लिया गया है। लगातार जनता के बीच रहकर खबरें पहुंचाने वाले पत्रकारों को शासन द्वारा टीकाकरण में प्राथमिकता दी गई है। इसके तहत पत्रकार, वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर एवं उनके परिजनों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से निश्चित तौर पर पत्रकारों को सुरक्षाकवच मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पत्रकारों को फ्रंटलाईन वारियर मानते हुए टीकाकरण में प्राथमिकता देने के निर्णय को तत्काल अमलीजामा पहनाते हुए बस्तर जिला प्रशासन द्वारा जगदलपुर के नयापारा स्थित पत्रकार भवन में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष टीकाकरण शिविर के लिए पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, स्वास्थ्य विभाग और बस्तर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here