Home मध्य प्रदेश पूरे परिवार को हुआ कोरोना फिर भी डटीं रही ड्यूटी पर

पूरे परिवार को हुआ कोरोना फिर भी डटीं रही ड्यूटी पर

61
0

भोपाल । कोरोना संकट काल में  डॉक्टर-नर्स अपनी अमूल्य सेवाओं के माध्यम से नई ‎मिसालें पेश कर रहे हैं। ऐसी ही राजधानी के  हमीदिया अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स है प्रार्थना मसीह जिन्होंने कोरोना काल में मरीजों की सेवा कर अनूठी ‎मिसाल पेश की है। नर्स का पूरा प‎रिवार कोरोना से संक्र‎मित हो गया इसके बावजूद नर्स ने इसकी परवाह ना करते हुए मरीजों की सेवा को तवज्जोह दी।  करीब साल भर तक कोरोना आइसीयू और अन्य कोरोना वार्ड में ड्यूटी के बाद इस साल मार्च में वह कोरोना से संक्रमित हो गईं। सात साल की बेटी और उनके पति भी कोरोना से संक्रमित हो गए। स्वस्थ होने के बाद फिर से वह कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में लग गई हैं।पिछले साल कोरोना की दस्तक के साथ ही उनकी ड्यूटी कोरोना आइसीयू में लग गई थी। इसके बाद से उन्होंने बिना किसी डर के अपना बचाव करते हुए कोरोना मरीजों की सेवा की। आइसीयू में ड्यूटी छह घंटे की रहती थी, लेकिन हमेशा आठ घंटे लग जाते थे। वह बताती हैं की शुरू में कोरोना ड्यूटी के बाद होटल या अतिथि गृह में सात दिन तक क्वारंटाइन रहना पड़ता था। घर नहीं जा पाते थे। इसके बाद शासन के नियम बदल गए। ड्यूटी के बाद घर जाने की अनुमति मिल गई, लेकिन बेटी से दूर ही रहते थे। इस बात की पूरी कोशिश रहती थी कि मेरी वजह से घर में सास-ससुर को कोरोना का संक्रमण ना हो। पूरी सावधानी की वजह से वह लोग अभी तक इस बीमारी से बचे हुए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना आइसीयू में गंभीर मरीज भर्ती रहते हैं। परिजन साथ में नहीं होते ऐसे में कुछ मरीज खाना तक नहीं खा पाते। ऐसे मरीजों को एक परिवार के सदस्य की तरह खाना भी खिलाया। मरीजों से बातचीत भी करती रहती थी जिससे उन्हें बोझिल ना लगे और वह मानसिक तौर पर परेशान ना हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here