Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज ने दिए संकेत

मुख्यमंत्री शिवराज ने दिए संकेत

51
0

भोपाल । कोरोना को लेकर जनता से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण बढऩे की दर 5 प्रतिशत से कम होगी वहां 17 मई के बाद कोरोना कर्फ्यू में योजनाबद्ध तरीके से राहत देने का काम किया जाएगा और धीरे-धीरे कर्फ्यू हटाने का काम किया जाएगा। वहीं जहां संक्रमण बढ़ेगा वहां कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना के बाद होने वाली ब्लैक फंगस बीमारी का सरकार नि:शुल्क इलाज कराएगी। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के चलते मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए थे। अब सीएम चौहान ने तय किया है कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की पाजिटिविटी 5 फीसदी से कम है,वहां धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू हटाया जाएगा और लोगों को मास्क और दो गज की दूरी के साथ अपने काम की अनुमति दी जाएगी। यह कर्फ्यू चरणबद्ध तरीके से कम कर राहत देने का काम किया जाएगा।

5 दिन बाद नए मरीजों से ज्यादा स्वस्थ हुए लोग

प्रदेश में करीब पांच दिन बाद नए मरीजों की तुलना में ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं। बीते 24घंटों में जांचे गए 64677 सेंपल में 13.86 फीसदी यानि 8970 पॉजिटिव मिले और 10324 लोग स्वस्थ हुए हैं। 84 मरीजों की बीते 24 घंटे में मौतें हुईं हैं। बीते 24 घंटों में जांचे गए 64677 सेंपल्स में से 50 फीसदी यानि 32972 संदिग्ध मरीजों की जांचें रैपिड एंटीजन किट से की गई है। एंटीजन टेस्ट में 2134 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here