Home समाचार कल आंधी तूफान से टूटा कई पेड़,खरसिया मुख्य मार्ग में आवागमन हुआ...

कल आंधी तूफान से टूटा कई पेड़,खरसिया मुख्य मार्ग में आवागमन हुआ बाधित

140
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। बेमौसम बारिश एवँ चले आंधी तूफान से कई तरह का नुकसान हुआ है। रबी फसल धान मक्का को नुकसान पहुंचा है। वहीं तूफान से कई घर उजड़ गए हैं।कल शाम को चले आंधी तूफान से मुख्य रायगढ़ रोड़ व खरसिया रोड़ पर कई जगह पेड़ टूट कर गिरा है।खरसिया रोड़ पर भारी भरकम पेड़ के गिर जाने से पूरा आवागमन बाधित हो गया है। कल के तूफान से ओंगना निवासी पिता पुत्र बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि कल शाम दोनों अपने पिकप वाहन से धरमजयगढ़ जा रहे थे।रास्ते में पेड़ का डाल उनके पिकप में आ गिरा। जिससे पिकप तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं पिकप में सवार शयमफल अग्रवाल एवँ उनके पिता को चोट लगी है।जिनको सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार होने के बाद दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बता दें कि कल के तूफान से कई जगहों के बिजली तार टूट गया है। जिससे विद्युत आपूर्ति भी बंद कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here