रायगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ सहित रायगढ़ जिले में बेमौसम बारिश से किसानों को हो रहे नुकसान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)जिला रायगढ़ ने राज्य सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. भाजपा जिला महामंत्री अरुण धर दीवान ने बेमौसम बारिश के चलते रबी और उद्यानिकी फसलों के नुकसान को लेकर चिंता जाहिर की. अरुण धर दीवान ने कहा कि कोविड के चलते सालभर से गतिविधियां बंद हैं. किसान पहले से ही आर्थिक मार झेल रहे थे, रही-सही कसर इस बेमौसम बारिश ने पूरी कर दी है. धान सहित सभी फसलें तैयार होने के बाद बारिश के चलते खेत में पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. सब्जियों और फलों की फसलें भी बारिश में खराब हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि आपदा के इस काल में छत्तीसगढ़ सरकार तुरंत सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दे, किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का सब्जबाग दिखाने वाली सरकार ने किसानों को पहले ही बदहाल कर रखा है. आज किसानों के धान को 1200-1300 रुपए प्रति क्विंटल में भी कोई खरीदने वाला नहीं है. ऊपर से फसल की बर्बादी ने किसानों को तोड़कर रख दिया है. सरकार तत्काल पूरे प्रदेश में युद्धस्तर पर सर्वे कराकर किसानों को राहत राशि और मुआवजा दे
किसानों को बोनस का पैसा चार किश्तों की जगह एक किस्म में दे
भाजपा जिला महामंत्री अरुण धर दीवान ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति कोविड-19 के चलते बदहाल हो गई है. किसानों को धान का पैसा जो राजीव गांधी न्याय योजना के तहत सरकार के पास जमा है, उसे चार किस्त के बजाय किसानों को एक किस्त में दिया जाए. जिससे आपदा काल में यह राशि किसानों के काम आ सके. इससे राजीव गांधी न्याय योजना (Rajiv Gandhi nyay yojna) किसानों के लिए न्याय योजना ही रहे, नहीं तो यह योजना राजीव गांधी अन्याय योजना कहलाएगी ।