Home खेल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद संन्यास लेंगे वाटलिंग

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद संन्यास लेंगे वाटलिंग

16
0

क्राइस्टचर्च । न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने कहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच जून में होने वाली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद वह खेल को अलविदा कह देंगे। वाटलिंग ने न्यूजीलैंड क्रिकेट से कहा, कि उनके लिए संन्यास का यह सही समय है। न्यूजीलैंड क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करना और विशेष रूप से टेस्ट बैगी पहनना एक बड़े सम्मान की बात है। टेस्ट क्रिकेट वास्तव में खेल का शिखर है और मुझे खिलाड़ियों के साथ सफेद ड्रेस में बाहर रहने के हर मिनट से प्यार है। इसके अलावा पांच दिनों के बाद टीम के साथ चेंजिंग रूम में बियर के साथ बैठना सबसे ज्यादा याद आयेगा।

वाटलिंग टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं। वाटलिंग ने 73 टेस्ट, 28 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने टेस्ट में 3773 रन बनाए हैं जिसमें 8 शतक शामिल हैं। वाटलिंग ने दोहरा शतक भी बनाया है और ऐसा करने वाले वह 9वें विकेटकीपर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बे ओवल में 2019 में दोहरा शतक लगाया था।  एकदिवसीय में उन्होंने 28 मैचों की 25 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 24.91 की औसत के साथ 573 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक 96 रहा हालांकि उनके नाम इस प्रारूप में एक भी शतक नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here