तेल अवीव । इजराइल और फिलिस्तीन के बीच शुरू हुआ विवाद जंग की ओर बढ़ रहा है। बुधवार तक हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन मानता है) इजराइल पर लगातार रॉकेट छोड़ता रहा। इजराइल की आर्मी ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, सेंट्रल और दक्षिणी इजराइल में लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं, बहुत हो गया, अब ये रुक जाना चाहिए। हमास ने तेल अवीव, एश्केलोन औ होलोन शहर पर सोमवार से लेकर बुधवार को रॉकेट फायर किए। इसमें से ज्यादातर रॉकेट इजराइल के मिसाइल डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने रोक लिए, लेकिन कई रॉकेट आबादी वाले इलाकों में गिरकर फट गए। हमास ने इजराइल पर एक हजार से ज्यादा रॉकेट दागे। इतना बड़ा अटैक इजराइल पर 7 साल बाद हुआ है। हमास के हमले में अब तक 5 लोग मारे गए हैं। इसमें 3 महिलाएं हैं। इन महिलाओं में एक भारतीय भी शामिल है। केरल के इडुक्की जिले की सौम्या संतोष (32) हमास के मिसाइल अटैक में मारी गईं। सौम्या अश्केलान शहर में 80 साल की एक बुजुर्ग महिला की देखभाल का काम करती थी। सौम्या पिछले 7 सालों से इजराइल में रह रही थीं। उनका 9 साल का एक बेटा है, जो पति के पास इडुक्की में रहता है। हमले के समय सौम्या अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं। सौम्या जिस महिला की देखभाल करती थीं, वह हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई है। भारत में इजराइल के राजदूत रॉन माल्क ने भी मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए सौम्या की मौत की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा, सौम्या संतोष के परिवार के प्रति इजराइल की संवेदनाए हैं, हमास के हमले में निर्दोष सौम्या की हो गई। मैं उनके 9 साल के बच्चे के लिए दुखी हूं, जिसने इतनी कम उम्र में अपनी मां को खो दिया। अब उसे मां के साए के बिना ही बड़ा होना पड़ेगा। उन्होंने 2008 में हुए मुंबई हमले का जिक्र करते हुए इजराइली बच्चे मोशे का जिक्र किया।