भोपाल । संस्कृति, पर्यटन एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर तथा जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर के विजय नगर में श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा संचालित 108 बिस्तरीय माधव सृष्टि मेडिकल कोविड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक रमेश मेंदोला, कमिश्नर पवन शर्मा, गोपाल गोयल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहें।
सुश्री ठाकुर ने कहा कि शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए तैयार किये गए इस वेलनेस सेंटर का कार्य चंद दिनों में ही युद्धस्तर पर पूरा हुआ है, इसके लिए गुरुजी सेवा प्रकल्प बधाई के पात्र हैं।
सुश्री उषा ठाकुर ने आज देवास के हाटपीपल्या में भी कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुश्री ठाकुर ने डॉ. जीवन यादव से कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि कोविड केयर सेंटर की सभी कमियों को दूर कर प्रतिदिन 10 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में अब पर्याप्त बेड की व्यवस्था है।
निरीक्षण के दौरान विधायक मनोज चौधरी, राजीव खंडेलवाल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।