Home मध्य प्रदेश सेंटाइजर का क्रय विक्रय और रिकार्ड नहीं होने पर दुकान सील की...

सेंटाइजर का क्रय विक्रय और रिकार्ड नहीं होने पर दुकान सील की गई

14
0

भोपाल । फूड और ड्रग नियंत्रक पी नरहरि के निर्देश पर  भोपाल एसबीआई स्क्वायर स्थित गोपी मेडिकल स्टोर पर फूड और ड्रग विभाग के औषधि निरिक्षक द्वारा छापा मार कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति बेची जा रही सेनेटाइजर की 650 बोतल जप्त की गई है। क्रय विक्रय का रिकार्ड नहीं देने पर संबंधित दुकान संचालक को नोटिस जारी कर दुकान सील कर दी गई है।   

 आज फूड और ड्रग विभाग के औषधि निरीक्षक के.एल. अग्रवाल,तबसुम मेरेठा, वंदना कोष्टि  द्वारा औचक निरिक्षण (छापा मार) किया गया। निरिक्षण के दौरान पाया गया की दुकान में हैंड सेनीटाइजर के क्रय-विक्रय पत्रक उपलब्ध  नही कराए गए इसके साथ ही अनिमियत्ता और  सेनेटाइजर के दुरूपयोग होने के कारण दुकान मे उपलब्ध  सैनिटाइजर के स्टॉक 13 बॉक्स (13*50=650 बोतल)को जप्त किया गया और दुकान सील की गई।

दुकान को तुरंत प्रभाव से आगामी आदेश तक बंद किया गया हैँ। दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैँ, इसके बाद नियमनुसार लाइसेंस निलंबन/निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here