Home मध्य प्रदेश मप्र के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम सैकडा के पार

मप्र के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम सैकडा के पार

13
0

भोपाल । प्रदेश के चार महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ज्यादा हो गई है। प्रदेश के अनूपपुर ‎जिले में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 102.87 रुपये है, वहीं शहडोल में 102.40 रुपये है। मध्य प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल अनूपपुर में मिल रहा है। हालांकि कोरोना लाकडाउन की वजह से लोग वाहनों का उपयोग अभी नहीं कर रहे हैं। इंदौर शहर में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए। डीजल भी शतक से सिर्फ नौ रुपये दूर है। इंदौर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये 16 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं तो डीजल 91 रुपये चार पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गया है। यह भाव मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो गए। मई के 11 दिन में पेट्रोल के दाम 1.66 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं।  इंडियन आयल कार्पोरेशन की वेबसाइट से लिए गए आंकडों के अनुसार, मध्य प्रदेश के बाकी शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार है। इंदौर में पेट्रोल 100.16 प्रति लीटर, डीजल – 91.04 प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल  100.08 प्रति लीटर, डीजल  90.95 प्रति लीटर है। जबलपुर में पेट्रोल 100.12 प्रति लीटर, डीजल  91.00 प्रति लीटर है। वहीं ग्वालियर में पेट्रोल  100.04 प्रति लीटर, डीजल  90.91 प्रति लीटर ‎बिक रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here