Home छत्तीसगढ़ हाथियों ने तोड़े चार ग्रामीणों के मकान

हाथियों ने तोड़े चार ग्रामीणों के मकान

17
0

कोरबा कोरबा जिले के वनमंडल कटघोरा के पसान व केंदई रेंज में 39 हाथी दो अलग-अलग समूहों में घूम रहे हैं। इन हाथियों में से 11 हाथी पसान रेंज के ग्राम बनिया व सेमरहा में हैं जबकि 28 हाथी केंदई परिक्षेत्र के कोरबी जंगल के कक्ष क्रमांक ओए.713 में डेरा डाले हुए हैं। 28 हाथियों के दल ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है जबकि पसान रेंज में मौजूद 11 हाथियों के दल ने बीती रात जल्के सर्किल के बनिया एवं सेमरहा गांव में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने 4 ग्रामीणों के मकान ढहा दिए तथा वहां रखे धान व चावल को चट करने के साथ ही घरेलू सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

     हाथियों के इस उत्पात से ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है तथा उनके परिवार भी बेघर हो गए हैं। बनिया व सेमरहा में हाथी के पहुंचने तथा उत्पात मचाए जाने की सूचना पर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और उपलब्ध संसाधनों से हाथियों को खदेड़ने की कार्यवाही की। वन अमले द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया। इससे पहले ग्रामीण हाथियों के डर से सहमे रहे। जिन ग्रामीणों के घर को हाथियों ने निशाना बनाते हुए क्षति पहुंचाया उसमें शिव प्रसाद पिता नान्हू राम गोंड़, वीर सिंह पिता फत्तूराम गोंड़, रामप्रसाद पिता नान्हू राम शामिल है। ये सभी ग्राम सेमरहा के निवासी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here