Home छत्तीसगढ़ टीकाकरण के लिए सेंटरों के बाहर मतदान की तरह लगी कतार

टीकाकरण के लिए सेंटरों के बाहर मतदान की तरह लगी कतार

15
0

कोरबा अंत्याेदय कार्ड वालाें के बाद सभी वर्गों के लिए शुरू किए गए 18+ टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। शहरी क्षेत्र में एपीएल और बीपीएल-अंत्याेदय वर्ग के लिए अलग-अलग 16 सेंटर बनाकर टीकाकरण किया गया। इन टीकाकरण सेंटराें के बाहर जैसे मतदान के लिए उत्साह से लाेग लाइन लगाते हैं वैसा ही कतार लगी नजर आई।

     प्रत्येक सेंटर में 2-2 साै टीके दिए गए थे। लेकिन टीकाकरण के उत्साह में ऐसी भीड़ रही कि ज्यादातर सेंटर में दाेपहर तक टीके खत्म हाे गए। जहां भीड़ कम थी वहां शाम तक टीकाकरण हुआ। जिला पुस्तकालय में बने टीकाकरण केंद्र में जिला न्यायालय के 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के अधिकारियाें-कर्मचारियाें ने पहुंचकर टीका लगवाया। जिसमें महिला मजिस्ट्रेट सीमा जगदल्ला भी शामिल थीं।

     स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र के प्रत्येक जाेन में अलग-अलग वर्ग के लिए टीकाकरण सेंटर बनाने से लाेगाें काे सहूलियत हुई। लेकिन कई सेंटर में भीड़ के कारण टीके लगवाने पहुंचे लाेग काेराेना बचाव के लिए जरूरी साेशल डिस्टेसिंग भूल गए थे। काेरबा ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र के अलावा अन्य चार ब्लाॅक में बने टीकाकरण सेंटराें में भी भीड़ देखी गई। लाेगाें में टीकाकरण काे लेकर ऐसा उत्साह रहा ताे जिले में काेराेना संक्रमण का डर नहीं रहेगा।

*कहीं साेशल डिस्टेंसिंग मानते रहे ताे कहीं नियमों को ही भूले लोग

     टीकाकरण सेंटर के बाहर भीड़ के बीच साेशल डिस्टेसिंग बनी रहे इसके लिए नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस के जवान निर्देश देते रहे। लेकिन कई सेंटर में लाेग साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे। वहीं भीड़ अधिक हाेने पर कई जगह साेशल डिस्टेंसिंग तार-तार हाे गई। कटघाेरा अस्पताल में भीड़ ऐसी हुई कि साेशल डिस्टेंसिंग ताे दूर लाेगाें के लिए पैर रखने जगह मिलना मुश्किल हाे गया था।

*काेरबा नगर समेत शहर में टीकाकरण सेंटर बढ़ाने की मांग

     वार्ड-6 के पार्षद धरम निर्मले ने कलेक्टर किरण काैशल काे पत्र लिखकर मूल काेरबा नगर में 18+ टीकाकरण के लिए सेंटर बढ़ाने की मांग की है। मूल काेरबा नगर की ओर बड़ी जनसंख्या निवासरत है। जबकि सेंटर कम है। जहां भीड़ अधिक हाेने की वजह से लाेगाें काे जल्द टीके लगने की उम्मीद में लंबी दूरी तय करके ट्रांसपोर्ट नगर व घंटाघर की ओर आना पड़ रहा है। उन्होंने रानी धनराज कुंवर स्वास्थ्य केंद्र में 18+ टीकाकरण की सुविधा तत्काल शुरू करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here