Home समाचार तेंदूपत्ता खरीदी केंद्र में सरकारी कर्मचारी ही सरकार के फरमान को मजाक...

तेंदूपत्ता खरीदी केंद्र में सरकारी कर्मचारी ही सरकार के फरमान को मजाक बना रहे, बिना मास्क और भीड़ लगाकर की जा रही खरीदी

104
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखण्ड में  तेंदूपत्ता तोड़ाई और खरीदी का काम चालू है।वहीं तेंदूपत्ता तोड़ाई तो ठीक किन्तु खरीदी केंद्र में स्थानीय कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण फैलाने का मुसीबत मोल लेेने की पूरी तैयारी की गई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि धरमजयगढ़ खम्हार के तेंदूपत्ता खरीदी केंद्र में बिना मास्क, बिना सोशल डिस्टेंस और बिना किसी गाइडलाइन की परवाह किये तेंदूपत्ता खरीदी का कार्य चल रहा है। और ना ही फड़ में इन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जब फड़ पर उपस्थित फारेस्ट गार्ड से बात की गई तो उन्होंने इसका जिम्मा भी लिया और आइंदा न करने की बात  कबूल करते हुए अपने को बाल बच्चेदार का हवाला देते हुए उल्टे फड़ पर उपस्थित ग्रामीणों को ही गंवार बताने की कोशिश करता रहा। इसके अलावा फड़ मुंशी ने बताया कि सरकार द्वारा इस लॉक डाउन में कोरोना संक्रमण से निपटने ना तो मास्क दिया गया है ना ही सेनेटाइजर की व्यवस्था है। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से ना तो यहां पदस्त सम्बंधित विभागीय कर्मचारी इस ओर कोई पहल करते हैं और ना ही फड़ में कोरोना से निपटने इस तरह की कोई व्यवस्था की गई है। इन हालातों में ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here