नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में हमें छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढ़ूढनी होंगी। आईपीएल निलंबित होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज रैना आजकल घर पर ही हैं। रैना ने सोशल मीडिया पर हंसते हुए एक तस्वीर भी साझा की है। यह तस्वीर काफी वायरल हो रहा है। कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ने के कारण ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) ने आईपीएल मुकाबले भी बीच में ही निलंबित कर दिये थे। जिस प्रकार कोरोना महामारी बढ़ रही है, उससे पूरे देश में डर और नकारात्मकता का माहौल है। इसको देखते हुए लोग सकारात्मक चीजों की तलाश कर रहे हैं। रैना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जो तस्वीर साझा की है उसमें हैशटैग पॉजिटिव वाइव्स का इस्तेमाल करते हुए कैप्शन लिखा, ‘ अपने आसपास की छोटी छोटी चीजों में खुशियां तलाशें। हमेशा आभारी रहें! कुछ समय निकालकर अपने प्रियजनों के साथ बिताएं और उसका आनंद लें। खुश और सुरक्षित वीकेंड बिताएं। गौरतलब है कि रैना आईपीएल ने पिछले आईपीएल में नहीं खेला था पर इस बार उन्होंने 7 मैचों में कुल 123 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया। रैना ने इसी सत्र में अपने 200 आईपीएल मैच भी पूरे किए हैं।