भोपाल। कोरोना कर्फ्यू के दौरान थाना अयोध्यानगर में हाल ही में हुई, चोरी एवं नकबजनी की वारदात के मद्देनजर बरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सुरेश दामले के निर्देशन में एवं इंचार्ज थाना प्रभारी अयोध्या नगर पवन कुमार सेन के नेतृत्व में चोरों की धरपकड़ हेतु टीम बनाई गई ।
दिनांक 07/05/2021 को इंचार्ज थाना प्रभारी अयोध्या नगर पवन कुमार सेन को मूखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति क्षेत्र में चोरी करने की नियत से फेस-5 अयोध्यानगर में घूम रहे हैं । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह बल के रवाना होकर बताये गये स्थान पर पहूंचकर मुखबिर व्दारा बताये गये हुलिया के तीन संदिग्धो को घूमते पाये जाने पर घेराबंदी कर पकड़ा । जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई । संदेहियों द्वारा अयोध्या नगर क्षेत्र से दिनांक 05.05.21 को एल.आई.जी.833 जी.सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल के सामने खड़ी वाहन यामहा मो.सा. एम.पी.04-एन.वाय.4929 को चोरी करना कबूल किया एवं दिनांक 03.05.21 को म.न.69 छत्रसालनगर फेस-03 अयोध्यानगर से 18 प्लेटें व दो मोटर पम्प एवं दिनांक 30.04.21 को म.न.04 शिवसिटी कालोनी अरेड़ी रोड अयोध्यानगर से 13 सेंटिंग प्लेटें तथा वाईडिंग तार चुराकर ले गये हैं ।
आरोपियों से पूछताछ की जाकर चोरी किया गया कुल कीमती करीबन एक लाख रुपये का माल एवं मो.सा. बरामद किया गया है एवं चोरी करने में आरोपियों द्वारा प्रयुक्त वाहन क्र. एम.पी.04-ए.एम.-6856 मो.सा.स्पलेण्डर एवं एक्टिवा क्र. एम.पी.04-यू.के.-4665 भी जप्त किया गया है ।
– बरामद मशरूकाः- 1.यामहा मो.सा. एम.पी.04-एन.वाय.4929, 2. 31 सेंटिंग प्लेटें ,3. दो मोटर पम्प,
4. वाईडिंग तार कुल कीमती करीबन एक लाख रूपये ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम- 1. चांटी उर्फ विशाल पिता चमन सिंह चौहान उम्र 20 साल नि. शुक्ला क्रेशर झुग्गी बस्ती अयोध्या नगर।
2. नीरज रतनानी पिता दयाराम रतनानी उम्र 19 साल नि.एल.आई.जी.-42 जी/सेक्टर अयोध्या नगर।
3.हिमांशु उर्फ शूटर पिता नंदकिशोर मालवीय उम्र 19 साल नि. म.न.12/6 कैंची छोला हालभाऊ का मकान एफ/सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल ।
सराहनीय भूमिका- इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरी.पवन कुमार सेन , उप निरी. स्वामीदीन बैस, , सउनि बसंत श्रीवास्तव, सउनि श्याम मोहन तिवारी, प्र.आर. 1502 संजय कुमार, प्र.आर.1178 संजय चौबे, आर.2958 धर्मेन्द्र गुर्जर , आर.2115 मनोज जाट, एवं आर. 3019 मनीष कुमार, ।