इन्दौर । आबकारी विभाग के अमले ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो देशी मदिरा के साथ ही ब्रांडेड शराब भी सील्ड बोतलों से निकालकर कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतलों में भरकर बेचता था। शिकायत के बाद विभागीय अमले ने निपानिया स्थित युवक के फ्लेट पर दबीश दी। फ्लेट के साथ ही उसकी मारूति स्विफ्ट कार की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी शराब की पेटियॉं बरामद हुई।
इन्दौर में लागातर अवैध रूप से देशी-विदेशी शराब की बिक्री की जानकारी सामने आ रही थी। मदिरा के अवैध संग्रहण एवं विक्रय करने वालों के विरूद्ध समय-समय पर आबकारी विभाग का अमला भी सक्रियता दिखाता है। शिकायतें बढ़ने पर सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के निर्देशन में विभागीय अमले ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। कंट्रोलर राजीव द्विवेदी ने बताया की सूचना मिलने पर निपानिया क्षेत्र की एक टाउनशिप के फ्लैट नंबर 106 में दल-बल के साथ आबकारी अमला पहुंचा और आरोपी के फ्लेट के साथ ही पार्किंग में खड़ी उसकी मारूती स्विफ्ट कार (एमपी 07 सीई 3639) की तलाशी ली गई। तलाशी के बाद बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई। पकड़े गये आरोपी का नाम प्रतीक श्रीवास्तव है, जबकि उसकी कार उसके पिता मुकेश श्रीवास्तव के नाम पर ग्वालियर आरटीओ में पंजीबद्ध है। मदिरा विक्रय का लायसेंस नहीं होने से संग्रहित कर रखी गई शराब की पेटियों के साथ ही कार भी जप्त की गई। आरोपी प्रतीक श्रीवास्तव को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत गिरफ्तार किया गया है। वृत मालवा मिल के उपनिरीक्षक राजेश तिवारी द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गई, तो पाया कि आरोपी द्वारा देशी मदिरा के साथ ही ब्रांडेड शराब भी सील्ड बोतलों से प्लास्टिक की कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में शराब भरकर बेची जा रही थी। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव मुद्गल, उपनिरीक्षक बी.डी. अहिरवार तथा आरक्षक रवि कौशल, रुचिर दुरवे, कमलेश निहोरे का विशेष योगदान रहा। कार्यवाही में जप्त मदिरा और स्विफ्ट कार की कीमत करीब 8 लाख बताई जा रही है।