जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ के अंतर्गत दोनों जिला रायगढ़ एवँ जशपुर में कोरोना का संकट छाया हुआ है। ऐसे में सांसद गोमती साय लगातार क्षेत्र के अस्पतालों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रही है। वहीं धरमजयगढ़ मुख्यालय में भी जल्द कोविड हॉस्पिटल की शुरुआत करने कलेक्टर रायगढ़ को निर्देशित किया है। जिस पर कलेक्टर ने भी अतिशीघ्र स्थापना करने की बात कही है। इतने बड़े विकासखंड के मुख्यालय में कोविड हॉस्पिटल नहीं होने से क्षेत्र के कोरोना मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है। जिसे सांसद ने बड़ी गम्भीरता से लेते हुए अतिशीघ्र कोविड केयर सेंटर स्थापना के लिए पहल की है। बता दें कि क्षेत्र की जनता के सहयोग के लिए सांसद हमेशा तत्तपर दिखाई देती हैं। कोरोना से गम्भीर मरीजों को रायगढ़ या अन्य शहरों में ईलाज के लिए ले जाते हैं। लेकिन थोड़ी ऑक्सीजन की कमी के लिए भी बड़े अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। यदि धरमजयगढ़ में कोविड हॉस्पिटल की स्थापना हो जाती है तो ऐसे मरीजों को गम्भीर होने से बचाया जा सकता है।