भोपाल । प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज ने दम तोड दिया। मरीज के स्वजनों का आरोप है कि मरीज को आक्सीजन न मिलने से उसकी मौत हुई है। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया। इस दौरान स्वजन व उनके समर्थक जुट गए तथा विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पाकर मौेके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराया। बताया जाता है कि धनवंतरि नगर निवासी निमेष द्विवेदी को करीब 10 दिन पूर्व शुभम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार सुबह मरीज के रक्त में ऑक्सीजन का स्तर अचानक गिरने लगा। चिकित्सकों ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की परंतु मरीज को नहीं बचाया जा सका। स्वजन ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के बीच बार-बार सिलेंडर बदलने पड़े। ऑक्सीजन सिलिंडर में प्रेशर के लिए लगाया गया उपकरण खराब होता रहा। दो-तीन सिलिंडर में यही खराबी आई जिसके कारण मरीज को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाई और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम आशीष पांडेय भी मौके पर पहुंचे थे। इधर, कोरोना वायरस से संक्रमित 825 नए मरीज सामने आए हैं। वायरोलाॅजी लैब से जारी चार हजार 463 सैंपल की रिपोर्ट में मिले नए मरीजों को मिलाकर जिले में कोरोना मरीजों की अब तक की संख्या बढ़कर 42 हजार 507 पहुंच गई है। संक्रमण से मुक्त होने पर 829 और लोगों को होम व संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। इस प्रकार जिले में अब तक 37 हजार 117 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। इधर, कोरोना से सात और मरीजों की मौत हुई जिसके बाद अब तक की मृतक संख्या बढ़कर 474 हो गई।