Home छत्तीसगढ़ किराना दुकान से बेच रहे थे पेट्रोल, दो व्यवसायी पर हुई कार्यवाही

किराना दुकान से बेच रहे थे पेट्रोल, दो व्यवसायी पर हुई कार्यवाही

13
0

कोरबा कोरोना महामारी का प्रकोप कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में भी तेजी से फैल रहा है। इसके बावजूद किराना दुकान संचालकों की लापरवाही सामने आ रही है। कोरबा तहसील क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में दो दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से पेट्रोल बेचा जा रहा था। पेट्रोल बेचने का धंधा कई महीनों से जारी है और ग्राहको को जमकर लूटा जाता रहा। सूचना पर नायब तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया की संयुक्त टीम ने अचानक छापा मार कर 20 लीटर पेट्रोल जब्त किया है। अवैध रूप से पेट्रोल रखकर बेचने वाले लक्ष्मी जनरल स्टोर के संचालक राजेन्द्र दत्ता और नैमिस जनरल स्टोर के संचालक श्यामलाल राठिया पर 10,000 हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया है। नायब तहसीलदार राठिया ने बताया कि संयुक्त टीम ने किराना दुकान संचालकों पर अवैध रूप से पेट्रोल बिक्री करने पर कार्रवाई की है।

     निरीक्षण किया गया तो पता चला कि दोनों दुकान संचालकों द्वारा कोविड 19 गाइड लाइन का पालन न कर अवैध तरीके से लोगों को पेट्रोल 150 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा रहा था। अवैध रूप से भंडारित 20 लीटर पेट्रोल भी मिले। इस मौके पर पटवारी अंकित कुमार द्विवेदी, फिरोज आलम, नवरत्न सिंह कंवर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here