Home छत्तीसगढ़ जहरीले सिरप ने ली, 9 लोगों की जान

जहरीले सिरप ने ली, 9 लोगों की जान

70
0

बिलासपुर । लॉक डाउन में शराब के सब्सिट्यूट के रूप में झोलाछाप डॉक्टर से नशे के लिए नशीला सिरप लेकर पीना, कोरमी के ग्रामीणों को भारी पड़ा है। इस सिरप को पीने के कारण एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। पुलिस को मृतकों की पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। जांच में झोला डॉक्टर द्वारा दिए गए इसी नशीले सिरप से और भी लोगो की मौत होने का खुलासा होने की आशंका है। कोविड 19 महामारी के संक्रमण को रोकने जिला में लॉक डाउन किया गया है। इसमें शराब दुकान भी बंद की गई हैं। सिरगट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी के रहने वालों ने शराब के सब्सिट्यूट ( विकल्प) के रूप में क्षेत्र के एक झोलाछाप डॉक्टर से नशीला सिरप लेकर पिया। इसके पीते ही कोरमी के एक ही परिवार के 4 लोगो की 4 मई को मौत हो गई। एक साथ चार लोगों की मौत की सूचना को सिरगिट्टी टीआई ने गंभीरता से लेकर गांव में पूछताछ की। इस पर मृतको के परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने के आदी थे। झोलाछाप डॉक्टर से नशे के लिए सिरप लाये थे। इसे पीने के बाद बीमार हुए व उनकी मौत हो गईं। कुछ लोगो के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी। इसके अलावा पुलिस को बिना रैपर के सिरप की खाली बोतल मिली है। पहले दिन सभी मृतको का अंतिम संस्कार कर दिए जाने के कारण मृतको का पीएम नही हुआ। किंतु पुलिस ने फोरेंसिक जांच हेतु अवशेष जब्त कर लिये हैं। वही 6 मई को उपचार के दौरान अस्पताल में मरने वालों का पीएम कराया गया है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है.

मृतकों के नाम इस प्रकार हैं  (1) कमलेश धुरी पिता बालदू 32, ,(2) अक्षय धुरी पिता पुन्नीराम 21, (3) समारू धुरी पिता गजानंद 25, (4) राजेश धुरी पिता दशरथ 21, (5) कैलाश धुरी पिता मंगलू 50,(6)रामदयाल उर्फ छोटू 50 (7) दीपक धुरी पिता गंगाराम 25, (8)खेमचंद धुरी पिता रामलाल 45, (9) श्रीराम धुरी पिता मोहित धुरी 50 की मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here