जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोविड 19 के दूसरे लहर ने रायगढ़ जिले को भी चपेट में ले लिया है। जहाँ 10 अप्रैल के बाद से प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार से पार हो रहा है। लेकिन अब इस आंकड़ों में कमी आने की सम्भावना है। लेकिन इसमें राहत की कोई खबर नहीं है। क्योंकि आंकड़े कम जरूर होंगे लेकिन कोरोना संक्रमित कम नहीं होंगे।उक्त बात सुनने में जरूर थोड़ी अटपटी लग रही है।लेकिन इसमें सच्चाई भी है। बता दें कि अब जाँच कम हो रही है। जिससे स्वाभाविक है जाँच कम होगा तो पॉजिटिव की पुष्टि भी कम होगी। यह इसलिए सही है क्योंकि अब जांच केन्द्रों में सीमित मात्रा में ही किट उपलब्ध हो रहा है। जिसकी पुष्टि आज धरमजयगढ़ नगर के जांच केंद्र में पता चला है। जहाँ कुछ मजदूर अपनी कोरोना जांच के लिए गए थे। क्योंकि उन्हें काम करने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है। लेकिन जाँच केंद्र में उनको किट की कमी बता कर वापस भेज दिया गया। सूत्रों से पता चला है कि अब कुछ चिन्हांकित केन्द्रों में ही सीमित मात्रा में जांच होगी। जैसे धरमजयगढ़, कापू, छाल 25-25 जांच होंगे हर दिन, बाकी पीएससी में 10 से 15 टेस्ट ही होंगे यानी कि पूरे विकास खण्ड में 150 ही टेस्ट होंगे जांच होने के कारण पॉजिटिव मरीज भी कम मिलेंगे, मरीज काम होने से अधिकारियों का न भी होगा और मरीज तड़प तड़प कर मरेंगे? ये हमर सुघर छत्तीसगढ़।