Home खेल मालदीव में पृथकवास पूरा कर रहे कोच जयवर्धने सहित ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

मालदीव में पृथकवास पूरा कर रहे कोच जयवर्धने सहित ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

49
0

मुंबई । आईपीएल के निलंबित होने के बाद से ही सभी भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घरों को लौट गये हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदेव पहुंच गये हैं। जहां कुछ दिन रहकर वे अपने घर जाएंगे। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और श्रीलंका के मुख्य कोच महेला जयवर्धने मालदीव से होकर जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा है कि ये खिलाड़ी 15 मई के बाद ही स्वदेश लौट सकेंगे। मुम्बई इंडियंस टीम ने ट्वीट करके अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की यात्रा की जानकारी दी। टीम ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी अपने अपने शहर लौट गए हैं। इस दौरान कोरोना संबंधी सभी यात्रा और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया। मुंबई और अहमदाबाद के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य अहमदाबाद के रास्ते चार्टर्ड उड़ान से भेजे गये। इससे पहले विमान के चालक दल ने दिल्ली में टीम होटल में सात दिन का पृथकवास पूरा किया। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य विशेष विमान से मालदीव गये हैं। मुंबई इंडियंस ने मालदीव में उनके पृथकवास में रहने का भी इंतजाम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here