Home मध्य प्रदेश कोरोना वालेंटियर्स लोगों को टीकाकरण के लिए कर रहे जागरूक

कोरोना वालेंटियर्स लोगों को टीकाकरण के लिए कर रहे जागरूक

21
0

भोपाल। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा “में कोरोना वालंटियर” अभियान के अंतर्गत भोपाल जिले के विभिन्न ग्रामों में व्यापक रूप से जन जागरण का कार्य किया जा रहा है। जन अभियान परिषद द्वारा पंजीकृत कोरोना वालंटियर को साथ लेकर ग्रामों में घर-घर जाकर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सर्वे कार्य घर-घर जाकर सेनेटाईजेशन, 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण के लिए पंजीयन कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती कोकिला चतुर्वेदी ने बताया कि हमने जिले के बंगरसिया, बागरोदा, बाबड़िया खुर्द, अमझरा, पंडरिया जाट, जमुनिया कला, नरोन्हा साकल, आदमपुर छावनी ग्रामों का दौरा कर ग्रामों में “मैं कोरोना वालंटियर” के अंतर्गत पंजीकृत स्वयंसेवक तथा जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं ने मिलकर ग्राम के लोगों को घर-घर जाकर कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
इस अवसर पर हुजूर ब्लॉक समन्वयक हरिराम अहिरवार सहित स्वयंसेवी कार्यकर्ता ग्राम के सरपंच एवं सचिव मुख्य रुप से उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here