Home मध्य प्रदेश कोविड केयर सेंटरो को बहुउद्देश्यीय बनायें – संभागायुक्त श्री कियावत

कोविड केयर सेंटरो को बहुउद्देश्यीय बनायें – संभागायुक्त श्री कियावत

14
0

भोपाल । भोपाल संभाग में बनाये गये कोविड केयर सेंटरों को मरीजो के लिए बहुउद्देश्यीय बनाया जाए। जहाँ माइल्ड, एसिम्टोमेटिक रोगियों को उपचार की बेहतर सुविधा मिलें। कोरोना मानवता का दुश्मन है। सारे भेद-भाव भूल कर सबको कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। कोविड मरीज को सभी सुविधायें कोविड केयर सेंटर पर उपलब्ध हो यह सुनिश्चित रहें, यह निर्देश संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने संभाग के जिला अधिकारियों को दिये।
कियावत ने कहा कि संक्रमण नियंत्रण के प्रयासों को कड़ाई के साथ लागू किया जाए। उसमें किसी तरह की ढि़लाई नहीं हो। उन्होंने समुदायिक स्वास्थ केन्द्रों की व्यवस्थाओं को भी मजबूत बनाने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीण अंचल के रोगियों के शीघ्र और बेहतर उपचार की व्यवस्थाएँ हो सके। उन्होंने संक्रमण के प्रारम्भिक अवस्था में पहचान के लिए सर्वेक्षण कार्य को प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के परामर्श पर ही इंजेक्शन लगाया जाए। वितरण कार्य को पारदर्शी बनाया जाए।
श्री कियावत ने कोविड के दृष्टिगत जरूरत पड़ने पर माईक्रो कंटेनमेंट जोन बना कर शहरी क्षेत्रों में जोन बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संक्रमण का प्रसार बहुत तेजी से होता है। इसलिए जिन क्षेत्रों में नियंत्रण में सफलता मिली है, वह भी कड़ाई से नियंत्रण के कार्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here