जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। सोशल मीडिया में अजीब वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा फरसा से कत्ल कर देने की बात कही जा रही है।बताया जा रहा है कि यह वीडियो विकासखंड कोरबा के ग्राम अमलडीहा की है। जहाँ घर घर कोरोना से संबंधित सर्व का कार्य चल रहा है। ग्राम पंचायत के इस सर्विलांस टीम में पंचायत सचिव, सहायक शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन शामिल हैं।सर्वे के लिए जब इनकी टीम वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के यहाँ पहुंचा तो वह आग बबूला हो गया।
और फरसा(तब्बल)लेकर सर्वे टीम को वापस लौट जाने को विवश कर दिया। अन्यथा हत्या कर देने की बात साफ साफ सुनाई दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण व कोरोना टीका को लेकर तरह तरह की अफवाह फैलाई गई है। जिससे कई लोग कोरोना जाँच कराने व टीका लगाने का विरोध कर रहे हैं।हमारी टीम इस वीडियो के तह तक जाकर सच्चाई का पता लगाने कोशिश कर रही है। यदि यह वीडियो सही है तो देखना होगा शासन उस व्यक्ति पर क्या कार्यवाही करता है।