Home खेल इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों और क्लबों ने किया सोशल मीडिया का...

इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों और क्लबों ने किया सोशल मीडिया का बहिष्कार

26
0

लंदन । इंग्लैंड के प्रमुख फुटबॉल क्लबों, लीग प्रबंधकों और खिलाडिय़ों ने साइबर बुलिंग (ऑनलाइन अभ्रदता) के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करने के लिए चार दिनों तक सोशल मीडिया साइट (फेसबुक, ट्विटर इंस्टाग्राम) आदि का बहिष्कर किया। इसी मुहिम के तहत मैनचैस्टर युनाइटेड ने प्रीमियर लीग में मिली जीत पर भी सोशल मीडिया पर कोई जश्न नहीं मनाया। इस मुहिम में इंग्लैंड फुटबॉल एसोसिएशन, प्रीमियर लीग, वुमन सुपर लीग, वुमन चैम्पियनशिप से जुड़े सभी सदस्यों ने भी भाग लिया।

वहीं मैनचैस्टर युनाइटेड क्लब ने बुलिंग पर विरोध जताने के लिए सभी प्रशंसकों को ब्लॉक कर दिया है। क्लब ने पाया कि सितंबर 2019 से लेकर फरवरी 2021 तक उनके खिलाड़ियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर 3300 से ज्यादा शिकायतें आई थीं। वहीं एक अन्य क्लब चेलिसी ने भी ऐसे ही मामले आने पर 10 दिन का प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इंग्लिश फुटबॉल लीग और प्रीमियर लीग ने इसके साथ ही अपने सभी क्लब सदस्यों के साथ मिलकर सोशल मीडिया की तीनों बड़ी कंपनियां फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम से अपील की है कि वह अपने प्लेटफार्म पर ऑनलाइन अभद्र व्यवहार को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here