Home छत्तीसगढ़ लॉक डाउन में लाल ईंट बनाकर कर रहे परिवहन

लॉक डाउन में लाल ईंट बनाकर कर रहे परिवहन

58
0

कोरबा लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले नाफरमानों पर प्रशासन की कार्यवाई जारी है। ग्राम पंचायत सोनपुरी के आश्रित ग्राम सराईपाली में लॉकडाउन का उल्लंघन कर अवैध ईंट निर्माण कर परिवहन करने वाले 2 लोगों का ढाई लाख रुपए के 4 डीजल पंप सहित 2 ट्रेक्टर को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने जब्त कर लिया है। साथ ही अन्य नजदीकी गांव के 3 लापरवाह दुकानदारों पर नियमों की अवहेलना करने पर 10 हजार 500 रुपए का जुर्माना किया गया है।जब्त ट्रेक्टर को बालको पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। प्रशासन की इस कार्यवाई से अब लॉक डाउन तोड़ने वालों पर ग्रामीण अंचलों में भी हड़कंप मचा है
जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 12 अप्रैल से 5 मई तक लाकडाउन लगा हुआ है। इस समयावधि में अति आवश्यक सेवाओं पेट्रोल पंप, मेडिकल, अस्पताल, पावर सेक्टर को छोंड़कर इस बार सभी दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने लॉकडाउन का जमीनी स्तर पर शत प्रतिशत कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसी कड़ी में नायब तहसीलदार एम एस राठिया के नेतृत्व में सोमवार को कोरबा विकासखण्ड के ग्राम पँचायत सोनपुरी के आश्रित ग्राम सराईपाली में राजस्व विभाग की टीम ने लॉकडाउन तोड़ने की सूचना पर औचक छपामारी की।
टीम की औचक निरीक्षण से अब ग्रामीण इलाकों में भी हड़कंप मचा है। साथ ही प्रशासन एवं कानून की सख्ती से लोग लॉकडाउन का पालन करने के प्रति भी सजग रहेंगे। इस कार्यवाई में आरआई सत्या रायकर, खेलन सूर्यवंशी, हल्का पटवारी रेशम लाल साहू, पटवारी फिरोज आलम, पटवारी अंकित द्विवेदी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here