दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग केन्द्रीय जेल में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। जेल के डॉक्टर एचएन चौबे समेत 27 कैदी संक्रमित मिले हैं। अभी जेल में 1900 कैदी हैं। इसके अलावा कई कैदियों को सर्दी खांसी और बुखार भी है। वहीं राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ उपजेल में भी 75 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस उपजेल में 180 विचाराधीन कैदी बंद है। दुर्ग संभाग की केंद्रीय जेल दुर्ग व राजनांदगांव जिले की उपजेल खैरागढ़ में कैदी कोरोना संक्रमित होने शुरू हो गए हैं। अब तक दोनो जेलों में 102 से अधिक कैदी कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं, और जेल में बंद एक महिला और एक बुजुर्ग कैदी की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। वहीं केंद्रीय जेल दुर्ग के डॉ एचएन चौबे समेत 27 बंदी संक्रमित मिले हैं। जेल प्रशासन ने करीब 400 कैदियों की कोरोना जांच कराई है। बहुत से कैदियों की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। आंकड़ा और बढ़ सकता है। अभी भी कई कैदी बुखार व सर्दी खांसी से पीडि़त हैं। केंद्रीय जेल दुर्ग के अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रीय ने बताया कि जिला अस्पताल से एक डॉक्टर इन कैदियों के इलाज के लिए आ रहे हैं। वहीं, राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ उपजेल में 75 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उप जेल में सप्ताह भर से कैदियों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार रात को एक विचाराधीन कैदी की कोरोना से मौत हो गई। उप जेल खैरागढ़ में फिलहाल 180 विचाराधीन कैदी हैं। जेल प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए लक्षण वाले मरीजों को अलग-अलग बैरक में रखने का दावा किया है।