मेक्सिको सिटी । मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में एक पुल क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। हादसा सोमवार रात 10.30 बजे 12 मेट्रो लाइन पर हुआ। इस दौरान पुल के ऊपर से मेट्रो ट्रेन गुजर रही थी। इसमें 20 लोगों की मौत और 49 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद से राहत बचाव कार्य जारी है। इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसमें मेट्रो के कोच बीच हवा में लटके नजर आ रहे है। यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है। वहीं, पुल के नीचे खड़ी कारें भी इसकी चपेट में आऩे से मलबे में दब गई। इधर, मेक्सिको सिटी के मेयर क्लाउडिया शिनबाउम ने सोशल मीडिया पर बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के लोग और बचावकर्मी भी लोगों की मदद कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल भेज दिया है। अभी मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है। लोगों की तलाश की जा रही है।
विदेश मंत्री बोले- जो कुछ हुआ बेहद दुखद है
वहीं, मेक्सिको विदेश मंत्री मार्सेलो एबरार्ड ने भी इस घटना पर दुख जताया है। एबरार्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि मेट्रो के साथ जो कुछ हुआ है, वह बेहद दुखपूर्ण है। घटना में पीडि़त परिवार के प्रति में अपनी एकजुटता प्रकट करता हूं। उन्होंने घटना की जांच और दोषियों को सजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया है।