धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। भारत कोविड संक्रमण के भीषण दौर से गुजर रहा है। प्रतिदिन 3 लाख से ऊपर संक्रमित हो रहे और काल के गाल में 3 हजार से ऊपर समाहित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं प्रतिदिन 15 हजार के आस पास संक्रमित हो जो रहे और 200 के उपर मौत हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 मार्च से लॉक डाउन संक्रमण की प्रकोप देखते हुए लॉक डाउन लगा दिया है। पहले 13 दिन फिर 7 दिन और अब 16 अप्रैल तक इसमें सरकार प्रथम चरण के लॉक डाउन के उपरांत सब्जी, दूध बेचने वालों को निर्धारित समय के लिए छूट दे रखा जिसमे आम जनताओं को परेशानी न हो तथा किराना दुकान को भी घर पहुंच सेवा देने के लिए निर्धारित समय दे रखा है। इसी तारतम्य में सब्जी बेचने वालों की धरमजयगढ़ में बढ़ आ रखा है। इन विक्रेताओं द्वारा घर-घर जा कर सब्जी बेच रहे है। धरमजयगढ़ के वार्ड 3,4,5,9,11,12 में बहुत ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं जो घर पर आइसोलेट हैं। इन फुटकर दूध सब्जी वाले घूम-घूम कर यहां वहां सब्जी बेच रहे है। इन दूध सब्जी बेचने वालों का प्रशासन द्वारा सुध लेना चाहिए इनका कोरोना जांच होना अतिआवश्यक है। कहीं एक फुटकर विक्रेता कोरोना पॉजिटिव हुआ तो मानो वह नगर के अन्य सुरक्षित वार्ड कोरोना संक्रमित न हो जाये तथा इन फुटकर विक्रेताओं का भी कर्तव्य है कि कोविड 19 का सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा गाइड लाइन का परिपालन करें एवं परिस्थिति को देखते हुए अपना कोरोना जांच अवश्य करावे जिससे आम नागरिक सुरक्षित रह सकें।