Home छत्तीसगढ़ नये थाना प्रभारी के चार्ज लेते ही कोटा पुलिस हुई सक्रिय

नये थाना प्रभारी के चार्ज लेते ही कोटा पुलिस हुई सक्रिय

29
0

बिलासपुर । थाना कोटा क्षेत्र में जुआ, सट्टा ,अवैध शराब पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा निर्देशित किया गया , जिसको गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण रोहित झा एवं प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर नव पदस्थ थाना प्रभारी शनिप रात्रे के द्वारा मुखबिर तैनात किया गया तथा एक टीम क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब ,जुआ -सट्टा रेड कार्यवाही हेतु तैयार कर करवाई करने के लिए टीम को रवाना किया,तब मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि पुरानी बस्ती कोटा में दो लोग सट्टा पट्टी लिख कर लोगो से पैसे लेकर हार जीत का दांव लगवा रहे है उक्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड करने पर दो लोग को घेराबंदी कर पकड़ा गया ,नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल रजक पिता श्याम रजक23 वर्ष पता पुरानी बस्ती कोटा थाना कोटा जिससे 20 हजार का कागज पर लिखा सट्टा पट्टी एवं 5 हजार रुपये नगदी ,1 मोबाईल एवं ऋषभ सिंह पिता स्व पूनम सिंह 24 वर्ष पता पुरानी बस्ती कोटा थाना कोटा से 30 हजार रुपये का कागज पर लिखा सत्ता पट्टी ,8 हजार रुपए नगदी एवं 1मोबाइल को विधिवत जप्त किया गया, दोनो आरोपियों को मय जप्त सामान के थाना लाकर दोनो आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध विधिवत गिरफ्तार किया गया ।। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक अशोक द्विवेदी, स उ नि ओंकार प्रसाद बंजारे, आरक्षक शैलेंद्र दिनकर अंकित जयसवाल, असीम भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here