बिलासपुर । कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर सारांश मित्तर के उस निर्णय का स्वागत और सराहना किया है जिसमें सिम्स की ब्यवस्था संभालने प्रशासनिक अधिकारी तैनात करने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि सिम्स की ब्यवस्था संभालने के लिए यह निर्णय लेना जरूरी था।
कोविड-19 का संकट शुरू होने के साथ ही बिलासपुर में संक्रमण के मरीजों और उनके परिजनों को राहत की जगह मर्माहत करने वाली सिम्स की व्यवस्था को लेकर बिलासपुर में तकरीबन सभी तबके के लोग नाराज और आक्रोशित थे। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने भी पत्र लिखकर कलेक्टर से कहा था कि सिम्स की वर्तमान व्यवस्था को लेकर जनता में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। श्री नायक ने कलेक्टर को लिखे पत्र में यह भी कहा था कि सिम्स में कोविड-19 के मरीजों का इलाज और वेंटिलेटर ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया में लगातार खबरें प्रकाशित होती जा रही हैं। जबकि सिम्स व जिला अस्पताल गरीब जनता के इलाज की एकमात्र जगह है। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लोग निजी अस्पतालों में जाकर इलाज करने में सक्षम नहीं होते। इलाज की उनकी उम्मीदों का सहारा केवल सिम्स व जिला अस्पताल ही है। प्रमोद नायक ने अपने पत्र में लिखा था कि सिम्स और जिला अस्पताल में जो अव्यवस्था में फैली है, उससे ऐसा लगता है कि वहां नियुक्त प्रभारी डॉ अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। वे मरीजों के इलाज में जरूर सक्षम हैं। लेकिन इन दोनों अस्पतालों की प्रशासनिक व्यवस्था को देखना इन प्रभारी चिकित्सकों के बूते के बाहर लग रहा है। इसे देखते हुए प्रमोद नायक ने जिला कलेक्टर से सिम्स में एक प्रशासनिक अधिकारी की नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्ति की मांग की थी। कांग्रेस के नेताओं अटल श्रीवास्तव एवं अभय नारायण राय तथा रामशरण यादव व अरुण सिंह चौहान ने, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से सिम्स और जिला अस्पताल में प्रभारी के रूप में प्रशासनिक अधिकारी की तैनाती करने का अनुरोध किया था। इन सभी कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि अब यह अच्छी बात है कि जिला कलेक्टर डा सारांश मित्तर ने सिम्स की प्रशासनिक व्यवस्था को देखने और उसके बेहतर संचालन के इरादे से अतिरिक्त कलेक्टर स्तर के अधिकारी को सिम्स का प्रशासक बनाया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय और शहर जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक ने जिला कलेक्टर की इस पहल का स्वागत किया है।
बहरहाल जिला कलेक्टर द्वारा सिम्स में प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति करने का सभी कांग्रेस जनों ने स्वागत किया है। उन्होंने इसे अत्यंत आवश्यक बताया है। और उम्मीद जाहिर की है कि कलेक्टर की इस पहल से सिम्स में कोविड-19 के इस संकटमय समय में बिलासपुर शहर की जनता और संक्रमित मरीज तथा उनके परिजनों को उचित इलाज और सम्मानजनक व्यवहार के साथ ही अपने परिजनों के इलाज की अंतहीन हो चली समस्याओं को लेकर काफी हद तक राहत मिलेगी।