जगदलपुर । कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर कर्मचारियों की विभिन्न कार्यो में ड्यूटी लगाई जा रही है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का वहन पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कर रहे है। जिसमें की कई ऐसी माताएँ भी है जो अपने बच्चों को घर पर छोड़कर अपने दायित्वों का पालन कर रहे है। जबकि उन्हें इस बात की जानकारी है कि इसे महामारी में उन्हें भी संक्रमण हो सकता है। लेकिन कतिपय कुछ ऐसे कर्मचारी भी है जो अपने दायित्वों को निर्वहन नही करते हुए इस महामारी के दौर में अन्य गतिविधियों में संलिप्त होकर कार्यरत साथी कर्मचारियों को हतोत्साहित एवं मनोबल गिराने में लगे हुए है।
ऐसे ही एक कर्मचारी आरएचओ रूपेन्द्र ठाकुर को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद तथा उनके दायित्वों के प्रति सचेत करने के बाद भी अपने सौंपे गए कार्य स्थल पर उपस्थित न होने के कारण जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल द्वारा तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलेंग में आगामी आदेश पर्यन्त संलग्न किया गया है।