भोपाल । जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि प्लाज्मा डोनेशन अभियान कोरोना से लड़ने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। आज इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा डोनेशन अभियान के शुरू होने के अवसर पर उन्होंने प्लाज्मा डोनेट करने आये युवाओं को साधुवाद देते हुए प्रमाण-पत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित भी उपस्थित थे।
अभियान अंतर्गत प्लाज़्मा डोनेशन के लिए प्रशासन सभी संभावित डोनर से संपर्क करेगा। उनके एंटीबॉडी की जाँच की जाकर पूर्ण सिक्यूरिटी के साथ प्लाज़्मा प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी होगी। मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के उपचार में इस अभियान से मदद मिलेगी। अब तक प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या बहुत कम थी। इससे लोग प्रेरित होंगे और आगे आकर अधिक से अधिक प्लाज्मा डोनेट करेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा। प्लाज्मा का उपयोग गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिये किया जायेगा।
इस अवसर पर डॉक्टरों ने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने में डरने की कोई बात नहीं है। प्लाज्मा डोनेशन भी ब्लड डोनेशन की तरह ही है। इसके अंतर्गत ब्लड लिया जाता है, जिसमें से प्लाज्मा को सेपरेट किया जाता है और आवश्यकता अनुसार उपचार में उपयोग किया जाता है।