इन्दौर । देश-प्रदेश और शहर में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति है। जिला प्रशासन द्वारा इन्दौर शहर में भी कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है, ऐसे समय में शहर में रहने वाले निस्सहाय व जरूरतमंद लोगों को अनेक कोरोना वॉलेंटियर्स भोजन इत्यादि की मदद पहुँचा रहे हैं। विषम स्थिति को देखते हुए इंटरनेशनल वेस्ट मैनेजमेंट के कन्ट्री हेड मोहन पांडे एवं उनकी पत्नी श्रीमती वर्षा पांडे द्वारा अच्छी पहल करते हुए शहर के जरूरतमंदों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है।
मोहन पांडे ने बताया कि उनकी संस्थान इंटरनेशनल वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा शहर के स्वच्छता अभियान में भी अभिनव भूमिका निभाई है और वर्तमान में शहर में कोरोना संक्रमण के दौरान शहर के एम.वाय. हॉस्पिटल, एमटीएच हॉस्पिटल, पी.सी. सेठी हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के बाहर बैठे ऐसे निस्सहाय व जरूरतमंद को प्रतिदिन कम से कम भोजन उपलब्ध हो सके इसको ध्यान में रखते हुए श्रीमती वर्षा पांडे द्वारा लंच में पूड़ी, सब्जी एवं शाम के समय खिचड़ी सहित कुल 700 से अधिक भोजन पैकेट्स उपलब्ध करा रहे हैं। उनकी संस्था द्वारा प्रतिदिन श्रीमती पांडे की निगरानी में स्वच्छता का ध्यान रखते हुए एवं कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए भोजन पैकेट तैयार किए जाते हैं और तैयार भोजन पैकेट को संस्थान के वाहन में बैठकर जरूरतमंदों को पहुंचाए जाते हैं।