बिलासपुर । जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम पंचायत नवागांव, राक एवं बनियाडीह के लोगों ने टीके पर भरोसा जताते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण करवा लिया है। इसके अतिरिक्त दस ग्राम पंचायतों में 95 प्रतिशत लोगों ने टीका लगवा लिया है। ग्रामीणों ने शत प्रतिशत टीकाकरण करवाकर अपने जागरूक होने का परिचय दिया है।
विकासखण्ड मस्तूरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार लहरे ने बताया कि जनपद पंचायत में 45 वर्ष से अधिक आयु के 58 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि तीन ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत टीकाकरण कर लिया गया है। ग्राम पंचायत नवागांव में 45 वर्ष से अधिक आयु के 464 लोग है। जिनमें सभी 464 लोगों को टीका लग चुका है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत राक में 577 एवं ग्राम पंचायत बनियाडीह में 272 लक्ष्य के विरूद्ध सभी 272 लोगों को टीका लग चुका है। श्री लहरे ने बताया कि दस ग्राम पंचायतें ऐसी है जिनकी उपलब्धि 95 प्रतिशत है। इनमें ग्राम पंचायत सीपत, जयरामनगर, गुड़ी, खोंधरा, खम्हरिया, कर्रा, धनिया, उनी, हिर्री एवं पताईड़ी शामिल है। ग्राम पंचायतों में सचिव, मितानिन एवं रोजगार सहायक द्वारा लोगों को जागरूक करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। लोग अब स्वस्र्फूत टीका लगवाने केंद्र तक आ रहे है।